¡Sorpréndeme!

लैपटॉप से लॉक खोलकर फॉर्च्यूनर उड़ा ले गए चोर | Fortuner Car Theft | Panchayat Pradhan Car Stolen

2022-02-08 1 Dailymotion

laptop से lock खोलकर घर के बाहर खड़ी की गई fortuner car को दो thieves देररात चुरा कर ले गए। घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले aut village की है। जिनकी कार चोरी हुई है वह इसी panchayat pradhan के प्रधान भूषण वर्मा हैं। चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार को भूषण वर्मा ने अक्तूबर 2019 में 34 लाख रुपये में खरीदा था। Bhushan Verma ने बताया कि उन्होंने औट थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है और police को cctv फुटेज भी दे दी है। औट police station प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि सभी थानों को इस संदर्भ में अलर्ट कर दिया गया है और पंजाब पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। गाड़ी को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।